- भव्य युवा संगम रोजगार मेला आयोजित - 92 कम्पनियों द्वारा 10 हजार 112 बच्चे चयनित - अन्य कम्पनियों का डाटा अभी शेष राजगढ़, ईएमएस l जिले के सारंगपुर की धरती पर स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भव्य युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ हुआ। साथ ही वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सूक्ष्म लघू मध्यम उद्यम एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य काश्यप शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में सीहोर, शाजापुर, गुना एवं आगर-मालवा के इस युवा संगम रोजगार मेले के लिए सभी को बधाई एवं प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि मेले में 125 से अधिक कंपनियां सम्मिलित हुई हैं और 16 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही, वहीं दिव्यांग भाई-बहनों की उपस्थिति सबसे अधिक प्रसन्नता देने वाली है, क्योंकि उन्हें सामान्य जनों से अलग कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में युवाओं को जोड़ने और उन्हें रोजगार देने का निरंतर कार्य किया जा रहा है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर या इंजीनियर बने और सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर दे रही है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मेले में बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं, जिनके माध्यम से लगभग 5000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा तथा 20 हजार युवाओं तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि कपिलेश्वर मुनि की पावन धरती पर आज इस भव्य कार्यक्रम में राज्यसभा सासंद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, आयुक्त रोजगार विभाग गिरीश शर्मा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल , विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, प्रेस के साथी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित हैं। साथ ही विभिन्न वर्गों के बच्चों जिनमें रीता गुजराती, विकास चौधरी, हरिओम चौधरी, अंजली टेलर, संदीप राव, रितेश टेलर, पुष्पराज लोधी, राहुल लोधी, आयुष सिंह परमार, नवीन कसेरीया, गौरव वर्मा, आदर्श, कृतिका राजपूत, भावना कुवर, साक्षी राठौर, कशिश साहू, देवराज, गोविन्द वर्मा, सुनिल सौंधिया, राहूल दांगी, कौरीलाल परिहार, विष्णु परिहार, यशवंत प्रजापति, गौविन्द वर्मा, सुरेश मालवीय, विकास अग्रवाल, सुनिल वर्मा, रामबाबु वर्मा, कपिल, विनय वर्मा, बालचंद, विशाल मलहौत्रा, लक्की पंचाल, विशाल एवं सचिन पंचाल को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। निखिल कुमार (राजगढ़ )12/1/2026