राज्य
12-Jan-2026
...


मूंग, उड़द का भुगतान अटका जबलपुर, (ईएमएस)। म.प्र. सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन फसल मूंग उड़द का उपार्जन सहकारी समिति बसेड़ी के माध्यम से एम एल टी वेयर हाउस मजीठा में किया गया था। जिसमें किसानों का करोड़ो रुपये का भुगतान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अटकाया गया और किसानों को फर्जी बताने की चाल चली गई अधिकारियों समिति प्रभारी एवं वेयर हाउस संचालक द्वारा किस प्रकार किसानों के साथ धोखा किया। किसानों की ओर से अभयप्रताप सिंह, चंदन पटेल, मोनू सिंह, देवेंद्र ठाकुर, रामसिंह, बबलू ठाकुर, भगवान सिंह ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया है कि मूंग उड़द की खरीदी बंद होने उपरांत वेयर हाउस की जांच में अतियमित्ता एवं कम माल पाये जाने के बाद कार्यवाई की गई जिसमें सैकड़ो किसानों का भुगतान रोक दिया गया जांच के उपरांत भी कुछ किसानों का भुगतान किया गया| कर्मचारियों पर किसानों के साथ धोखधड़ी एवं खरीदी में घोटाले पर एफआईआर दर्ज की गई और अधिकारियों को जांच सौपी गई जिन अधिकारियों को जांच सौपी उन्होने समिति प्रभारी वेयर हाउस संचालक एवं उपार्जन में शामिल उन्ही कर्मचारियों से मिलकर संदिग्ध किसानों की कथाकथित सूची बनाई गई| मांग की गई कि किसानों का लंबित भुगतान विना किसी हीला हवाली के सात दिवस के भीतर किया जाए अगर उक्त समय में नहीं किया गया तो हम सभी किसान जिस प्रकार अपनी फसल उपार्जन केन्द्र तक लेकर गए थे उसी प्रकार नियत तिथि को अपनी उपज वापिस उठाने आऐगे जिसकी जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी। सुनील साहू/ मोनिका / 12 जनवरी 2026/ 7.10