:: महेश गार्ड लाइन पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ वाचन :: इन्दौर (ईएमएस)। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को समूचा इंदौर जिला योग और स्फूर्ति के रंग में रंगा नजर आया। जिले के विभिन्न विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और नागरिकों ने सहभागिता कर स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया। :: महेश गार्ड लाइन पर जुटा जनसमूह :: जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आरएपीटीसी ग्राउंड (महेश गार्ड लाइन) में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर रोशन राय, एसडीएम अजय भूषण शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी शांता स्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ हुआ। इस दौरान आकाशवाणी के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों का रिकॉर्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशव्यापी संदेश का प्रसारण भी किया गया। :: अनुशासन और उत्साह का संगम :: सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान विद्यार्थियों ने पूर्ण अनुशासन के साथ विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के शासकीय व निजी स्कूलों में भी इसी प्रकार के आयोजन किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से जोड़ना और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। आयोजन के अंत में उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण की शपथ ली। प्रकाश/12 जनवरी 2026