राज्य
12-Jan-2026
...


:: वैचारिक समागम में उमड़ी प्रबुद्ध हस्तियाँ; साहित्य और पत्रकारिता जगत का लगा जमघट :: इन्दौर (ईएमएस)। वैचारिक एवं साहित्यिक सरोकारों के लिए समर्पित संस्था वरिष्ठ-जन परिषद द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह रविवार को आत्मीयता और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। इस गौरवशाली अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित महासचिव प्रदीप जोशी का शॉल, श्रीफल व अभिनंदन-पत्र भेंट कर आत्मीय नागरिक अभिनंदन किया गया। आयोजन के दौरान शहर के वरिष्ठ नागरिकों और प्रबुद्ध वर्ग की गौरवमयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी मंचस्थ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम एवं प्रख्यात समाजसेवी व देहदानी हरीश राठौर लड्डू भैया ने शिरकत की। समारोह का मंगलारंभ अतिथियों द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने परिषद की वैचारिक यात्रा और उद्देश्यों को रेखांकित किया। अतिथियों का परिचय प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने प्रस्तुत किया, जबकि राजेन्द्र यादव ने अभिनंदन-पत्र का वाचन कर सम्मानित विभूति के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। ज्ञान की परंपरा का सम्मान करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शुक्ल ने अतिथियों को स्मृति स्वरूप पुस्तकें भेंट कीं। पुष्पहारों के माध्यम से आगत अतिथियों का आत्मीय वंदन गजानन भामरे, गोपाल भावसार, विनय हरने, सोहन राठौर, सुरेश पटेल, ओम हर्षवाल, प्रवीण कश्यप, हरदीप सिंह चड्ढा, मुन्ना ठाकुर एवं प्रमोद मिश्रा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभावी संचालन नारायण चौहान द्वारा किया गया। आयोजन के अंत में संस्था संयोजक नीरज पुरोहित ने आभार व्यक्त कर सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। स्नेह भोज के साथ संपन्न हुए इस समारोह में शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। प्रकाश/12 जनवरी 2026