- आरएन कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गयी मधुबनी, (ईएमएस)। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सोमवार को रास नारायण महाविद्यालय पंडौल में राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद का जयंती समारोह मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. अनिल कुमार चैधरी ने किया। अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य श्री चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को मनाना भारत के गौरव युवा शक्ति का प्रतिक है। उन्होंने भारत के अध्यात्म और वेदान्त के ज्ञान को पूरे विश्व में फैलाया। स्वामी विवेकानंद के जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेने का संदेश उन्होनें दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में स्वामी विवेकानंद के बताये रास्तों पर चलकर भारत विश्व गुरू बन सकता है। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. श्याम मूर्ति भारती ने किया। कार्यक्रम को डॉ. दीपा कुमारी, डॉ. गिरिजेश सिंह, डॉ. मीना देवी, डॉ. सोहन कुमार दास, डॉ. सरिता प्रसाद, डॉ. रीना, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ.आफताव आलम, डॉ. चंद्रकिशोर, डॉ. मनव्वर आलम, डॉ. दिलीप पासवान, डॉ. विवेकानंद मिश्र सहित कई प्राध्यापकों ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गैर शैक्षणिक कर्मी कुलदीप झा, योगेश्वर मंडल, छोटू, धीरज, राजू, बब्लू आदि ने सहयोग किया। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १२ जनवरी/२०२६/ईएमएस