रायपुर,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच एवं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प एवं अप्रेंटिसशीप मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 16 विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों एवं कंपनियों ने सहभागिता करते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। मेले के दौरान कुल 250 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से 190 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री नरेन्द्र उपाध्याय ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी युवाओं से कुशल, सक्षम एवं सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने प्लेसमेंट कैम्प एवं अप्रेंटिसशीप मेले में शामिल सभी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान कर उन्होंने समृद्ध भारत के निर्माण में सराहनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री संजय ठाकुर, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री शिवचरण हिरवानी, प्लेसमेंट एडवाइजर श्री पवन बारले, प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सुधा ठाकुर सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। ईएमएस/मोहने/ 12 जनवरी 2026