राज्य
12-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर लोकतंत्र के लोक उत्सव ‘भारत पर्व’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा जनसम्पर्क विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की जिला स्तर पर व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। उत्सव के दौरान मध्यप्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति और देशभक्ति की झलक देखने को मिलेगी, जिसमें लोक एवं भक्ति गायन, सुराज एवं आजादी के तराने, जनजातीय नर्तन और कवि सम्मेलन जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। इस गरिमामयी समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, समाजसेवियों, साहित्यकारों और कलाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम स्थल पर सरकार की विकासात्मक गतिविधियों और उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य विकास और गौरव की गाथा को जन-जन तक पहुँचाना है। प्रकाश/12 जनवरी 2026