* प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्यवाही करने दिए निर्देश कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। जिसमें आमजनों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अपनी समस्याएं और मांगें प्रस्तुत कीं। जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन को सुव्यवस्थित रूप से दर्ज कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया तथा उनके शीघ्र एवं समयबद्ध निराकरण के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए। प्रशासन की प्राथमिकता रही कि प्रत्येक आवेदक को उसकी समस्या के समाधान का भरोसा मिले और सभी मामलों का नियमानुसार त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जाए। जनदर्शन में प्रमुख रूप से राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि सीमांकन एवं बंटवारा, बेजाकब्जा, आंगनबाड़ी भवन मरम्मत, सोलर पैनल स्थापना तथा एग्रीस्टैक पोर्टल से संबंधित विषय शामिल रहे। सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण प्रेषित कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं, जनदर्शन में कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर तुलाराम भारद्वाज सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 12 जनवरी / मित्तल