अंतर्राष्ट्रीय
13-Jan-2026
...


-मौजूदा हालात में बाबा वेंगा की 2026 को लेकर की गईं भविष्यवाणियों से लोग दहशत में नई दिल्ली,(ईएमएस)। दुनिया इस वक्त अशांति का दौर है। चारों और जंग और हिंसा जैसे हालात हैं। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ता तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में लगातार बदलते हालात यह संकेत दे रहे हैं कि वैश्विक राजनीति कोई बड़ा मोड़ ले सकती है। ऐसे माहौल में भविष्यवक्ता बाबा वेंगा जिनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित होती नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि बाबा वेंगा की पहले भी कईं भविष्यवाणियां सही निकली हैं, इसलिए जब 2026 को लेकर उनके कथित संकेत सामने आए, तो ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने साल 2026 को मानव इतिहास का सबसे खतरनाक साल बताया था। बाबा वेंगा की सबसे भयावह भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर के है। उनके मुताबिक विश्व के पूर्वी देशों से एक बड़ा युद्ध शुरू होगा, जो धीरे-धीरे पश्चिमी देशों तक फैल जाएगा। दावा किया जा रहा है कि यह संघर्ष मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव से शुरू हो सकता है और आगे चलकर इसमें रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश शामिल हो सकते हैं। इस युद्ध का सबसे बड़ा नुकसान यूरोप को होगा, जो तबाही के बाद बंजर भूमि बन सकता है, जबकि रूस एक बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है। आज जब दुनिया पहले से ही कई युद्धों और राजनीतिक टकरावों से घिरी है, तो लोग इन भविष्यवाणियों को मौजूदा हालात से जोड़कर देख रहे हैं। बाबा वेंगा की 2026 को लेकर अगली भविष्यवाणी युद्ध की नहीं, बल्कि प्रकृति और अर्थव्यवस्था से संबंधित थी। बाबा वेंगा के मुताबिक इस साल दुनिया के कई हिस्सों में बड़े भूकंप आएंगे, ज्वालामुखी फटेंगे, अत्यधिक गर्मी, बाढ़ और तूफानों जैसे बदलाव मौसम में देखने को मिलेंगे। दावा किया गया है कि पृथ्वी के करीब 7 से 8 फीसदी हिस्से में भारी तबाही मच सकती है। इसके साथ ही बाबा वेंगा ने एक बड़े आर्थिक पतन की भविष्यवाणी भी की थी। माना जा रहा है कि इस दौरान डिजिटल करेंसी पर असर पड़ेगा, बैंकिंग सिस्टम कमजोर होगा, वैश्विक मंदी आएगी और लाखों लोग बेरोजगारी की चपेट में आ सकते हैं। यह भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर भी बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि साल 2026 में एआई इंसानों पर हावी होने लगेगा और धीरे-धीरे फैसले लेने की शक्ति मशीनों के हाथ में चली जाएगी। दावे के मुताबिक रोबोट और एआई सिस्टम कई अहम निर्णय लेने लगेंगे, जिससे इंसानों की नौकरियां खत्म होंगी। इसके साथ ही निजी जीवन पर निगरानी बढ़ेगी और इंसान अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पूरी तरह एआई पर निर्भर हो जाएगा। बाबा वेंगा की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी एलियन से जुड़ी मानी जा रही है। उन्होंने कहा था कि एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और पहली बार इंसानों का किसी दूसरी सभ्यता से सीधा संपर्क होगा। कुछ लोग इस भविष्यवाणी को हाल ही में सामने आई उन खबरों से जोड़ रहे हैं, जिनमें दावा किया गया है कि वैज्ञानिकों ने चिली के पास एक रहस्यमयी वस्तु देखी है, जो बेहद तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है। हालांकि वैज्ञानिक इसे लेकर अभी स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। सिराज/ईएमएस 13 जनवरी 2026