क्वालालंम्पुर (ईएमएस)। मलेशिया में सोशल मीडिया पर एक शादीशुदा शख्स ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा ऐसा कन्फेशन साझा किया। इस गुमनाम व्यक्ति ने न सिर्फ अपनी बेवफाई को स्वीकार किया, बल्कि यह भी बताया कि पत्नी को धोखा देने के बाद उसके मन और दिमाग में क्या चलता है। पोस्ट के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गई और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है और उसे खोने की कल्पना भी नहीं कर सकता। इसके बावजूद वह दूसरी औरतों के प्रति आकर्षण से खुद को रोक नहीं पाता। उसका कहना है कि शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ सामान्य हो गया है, रोमांच कम हो गया है और यही कमी उसे बार-बार बाहर की दुनिया की ओर खींचती है। उसने स्वीकार किया कि वह जानता है कि यह गलत है, फिर भी वह इस लालच से खुद को अलग नहीं कर पा रहा। पोस्ट में उसने एक घटना का जिक्र किया, जिसने लोगों को सबसे ज्यादा गुस्से में डाल दिया। उसने बताया कि हाल ही में उसने पत्नी से ‘आउटस्टेशन ट्रिप’ का बहाना बनाकर अपनी प्रेमिका के घर पूरी रात बिताई। उस रात जब वह दूसरी महिला के साथ था, तभी अचानक उसके भीतर अपराधबोध और पछतावे की भावना जाग उठी। उसी पल उसका ध्यान पत्नी की ओर गया और उसने फोन उठाकर उसे सिर्फ तीन शब्दों का मैसेज भेज दिया— “आई लव यू।” अगले दिन पत्नी ने मासूमियत से पूछा कि इतनी रात को अचानक ऐसा मैसेज क्यों भेजा। इस पर उसने झूठ बोलते हुए कहा कि वह उसे बहुत मिस कर रहा था। शख्स ने यह भी लिखा कि एक बार वह कार में पत्नी से फोन पर बात कर रहा था, जबकि उसी वक्त उसकी प्रेमिका उसके पास थी। उस पल उसके मन में यह ख्याल आया कि काश उसकी पत्नी भी वैसी होती। इस लाइन ने लोगों को और ज्यादा भड़का दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे दोहरे चरित्र और भावनात्मक धोखे की पराकाष्ठा बताया। कई लोगों ने सवाल उठाया कि अगर गिल्ट महसूस होता है, तो वह यह सब छोड़ क्यों नहीं देता। कुछ ने लिखा कि पत्नी को धोखा देकर प्यार जताना सबसे बड़ा छल है। हालांकि पोस्ट में शख्स ने यह भी दावा किया कि वह अपनी जिंदगी सुधारने की कोशिश कर रहा है। उसने लिखा कि अब वह पत्नी के साथ ज्यादा अच्छा व्यवहार करता है, घर पर अधिक समय बिताता है और सोशल मीडिया पर कपल फोटोज डालता है, ताकि बाहर से उनका रिश्ता परफेक्ट दिखे। लेकिन उसने यह भी माना कि अंदर ही अंदर उसे पता है कि यह सब सिर्फ दिखावा है, सच्चाई कुछ और ही है। इस कन्फेशन के बाद मलेशिया में रिश्तों और बेवफाई को लेकर बहस तेज हो गई है। सुदामा/ईएमएस 13 जनवरी 2026