क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


* कुसमुंडा एरिया की जेसीसी बैठक अंतर्गत कई मुद्दों पर हुई चर्चा कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम अंतर्गत एरिया जेसीसी कमेटी की बैठक में गायत्री मंदिर चौक कुसमुंडा के पास दुर्घटना की संभावना को देखते हुए अवैध दुकानों को हटाने का प्रस्ताव रखा गया। इसे नेहरू नगर स्थित खाली जगह पर चौपाटी की तरह स्थापित कराने का सुझाव दिया। इस पर प्रबंधन ने सब्जी मार्केट को हटाने जरूरी कार्रवाई की बात कही है। एसईसीएल कुसमुंडा खदान के से कोयला कर्मियों को सर्वे कराकर बलगी उपक्षेत्र के खाली आवासों को आवंटित किया जाएगा, लेकिन इससे पहले पत्र उचित माध्यम प्रबंधन संबंधित कार्यालय को भेजेगी। अभी कुसमुंडा कॉलोनी के एमडी आवास में निवासरत 48 कर्मचारियों को आवास खाली होने पर प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। श्रम संघों की ओर से कोयला कर्मियों को आवासीय कॉलोनी का मकान नहीं मिलने का मुद्दा उठाया जाता रहा है। एसईसीएल कुसमुंडा एरिया की जेसीसी मीटिंग में यह मुद्दा प्रमुखता यूनियन नेताओं ने उठाया। एसईसीएल के दूसरे एरिया से तबादले के बाद आने के साथ ही माइंस विस्तार से अधिग्रहित जमीन के बदले रोजगार देने से कुसमुंडा खदान में कर्मियों की संख्या बढ़कर 3100 हो गई है। कई लोग आवास मिलने की उम्मीद में है, जिन्होंने आवेदन भी किया है। इन कर्मचारियों को आवास की सुविधा दिलाने बलगी उपक्षेत्र के खाली आवासों की जानकारी जुटाने सर्वे कराने उचित माध्यम से संबंधित एरिया पत्र भेजेगी। एसईसीएल कुसमुंडा एरिया की जेसीसी मीटिंग में श्रमिक नेताओं को जानकारी दी है। जारी मिनट्स के अनुसार कर्मचारियों को आवास की सुविधा दिलाने 120 एमडी आवास, 129 डीएमक्यू आवास के स्थान पर नए आवास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।