क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


ब्यावरा (ईएमएस ) इन दिनों शहर में चोरों के हौसले बुलंद है। स्टेशन रोड से गत रात्री को लगभग 40 लाख रुपए कीमत का एक 16 चक्का ट्रक को चोरी कर लिया। ट्रक चोरी की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप की स्थिति बन गई।चोरो में पुलिस का जरा भी भय नहीं है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने ट्रक कंडेक्टर के हाथ बांधकर कार में बैठा लिया और कंडेक्टर को दूधी के पास छोड़कर बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए। सुबह कंडेक्टर शंकर द्वारा ट्रक मालिक को सूचना दी गई। ट्रक मालिक की शिकायत पर देहात पुलिस जांच में जुटी है। देहात और सिटी पुलिस की टीम ब्यावरा के पास चारों हाइवे पर जांच कर रही है। ट्रक मालिक मातामंड निवासी ताहिर पुत्र वारिश मोहम्मद 35 ने बताया कि सुबह ट्रक कंडक्टर शंकर का दूधी के पास से फोन आया था। जब पुलिस के साथ दूधी पहुंचे तो कंडेक्टर डर में था। कंडक्टर ने बताया कि रविवार रात ट्रक क्रमांक एमपी 09 जेडवाय 9786 स्टेशन रोड ओवर ब्रिज के पास ब्यावरा-बांबे रोड लाइंस के पास खड़ा था। ट्रक में चाबी लगी थी और कंडेक्टर पास में खड़ा था। रात 11.30 बजे तीन अज्ञात बदमाश कार से आए और रास्ता पूछने लगे। जब मैने उनसे बात कर रास्ता बताया तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया। रस्सी से हाथ बांधकर कार में बैठा लिया। इसके बाद मेरे साथ मारपीट करते हुए पचोर रोड ले गए। दूधी गांव के पास छोड़कर चले गए। सुबह ट्रक मालिक को सूचना दीं। जिसके बाद ट्रक मालिक पुलिस के साथ दूधी गांव हाइवे पहुंचे, जहां से कंडेक्टर को लेकर थाने आए। पुलिस ने ट्रक मालिक और कंडेक्टर के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया जाता है कि स्टेशन रोड पर दो ट्रक कंपनी है। इसके अलावा ट्रक के साथ बसें भी यहां खड़ी रहती है। जिस तरह से बदमाशों द्वारा रविवार रात 11.30 बजे स्टेशन रोड ओवर ब्रिज से फिल्मी स्टाइल में कंडेक्टर के हाथ बांधकर ट्रक चोरी किया है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त कम होती है। जिससे चोरी की घटनाएं हो रही है। पहले तो बाइक के साथ अन्य छोटे सामान चोरी हो जाते थे। लेकिन अब 16 चक्का ट्रक भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश ट्रक को भी चोरी करने लगे है। ऐसे में अन्य लोगों को अपने वाहन बाहर खड़ा करने में डर महसूस हो रहा है। मालिक ताहिर मोहम्मद ने बताया कि स्टेशन रोड ओवर ब्रिज के पास उनका ब्यावरा-बांबे रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट है। उनके पास चार ट्रक है। साथ ही वह ट्रांसपोर्ट का काम करते है। जिस ट्रक को चोर चोरी कर ले गए, उसे पांच महीने पहले 40 लाख रुपए में खरीदा था। दो दिन पहले ही ड्राइवर ट्रक से माल भेजकर वापस आया था। स्टेशन रोड ओवर ब्रिज के पास सभी ट्रक खड़े किए जाते है। दो पहले भी ट्रक को ट्रांसपोर्ट के पास खड़ा दिया था। बुकिंग मिलने के बाद ट्रक को दोबारा भेजा जाना था। लेकिन रविवार रात अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। - चारों तरफ पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा- शहर के स्टेशन रोड से ट्रक चोरी हो गया है। ट्रक में चाबी लगी थी और कंडेक्टर भी पास में ही मौजूद था। ट्रक मालिक और कंडेक्टर के बयान दर्ज किए गए हैं। हाइवे के चारों तरफ सिटी और देहात पुलिस की टीम को जांच लिए भेजा है। -प्रकाश शर्मा, एसडीओपी, ब्यावरा। -निखिल कुमार (ब्यावरा)13/1/2026