क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


- चाइनीज मांझा के विरुद्ध सागर पुलिस का सघन अभियान सागर (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव कुमार उइके तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में सागर पुलिस द्वारा जिले में चाइनीज मांझा के विरुद्ध विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत शहर एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों में पतंग, जनरल स्टोर एवं अन्य संभावित दुकानों पर अचानक निरीक्षण एवं सघन तलाशी ली गई। पुलिस टीमों द्वारा दुकानों में रखे सामान की गहनता से जांच की गई एवं दुकानदारों को चाइनीज मांझा के विक्रय, भंडारण एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के संबंध में स्पष्ट एवं सख्त हिदायत दी गई। चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक एवं जानलेवा होता है, जिससे अब तक कई स्थानों पर राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों एवं पक्षियों के गंभीर रूप से घायल होने एवं मृत्यु तक की घटनाएं सामने आई हैं। धातु एवं केमिकल मिश्रित होने के कारण यह मांझा गले, हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट पहुंचाता है, जिससे जनहानि की प्रबल आशंका बनी रहती है। पुलिस द्वारा दुकानदारों को अवगत कराया गया कि यदि भविष्य में किसी भी दुकान पर चाइनीज मांझा पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्ती एवं अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। सागर पुलिस द्वारा आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे स्वयं एवं अपने बच्चों को चाइनीज मांझा के उपयोग से दूर रखें तथा इसकी बिक्री अथवा भंडारण की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। सागर पुलिस जनसुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा चाइनीज मांझा जैसी जानलेवा वस्तुओं के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। निखिल सोधिया/ईएमएस/13/01/2026