क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


निगम प्रशासन की टीम द्वारा पतंग विक्रेताओं को चाइनीज मांझा का विक्रय एवं भंडारण न करने दी गई समझाइश कटनी (ईएमएस) । जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में मकर संक्रांति के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा शहर में चाइनीज मांझे के विक्रय एवं उपयोग पर प्रभावी रोक सुनिश्चित करने हेतु मंगलवार शाम स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा नगर के पतंग विक्रेताओं को समझाइश दी गई। इस दौरान विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का भंडारण अथवा विक्रय न करें। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यवाही के दौरान निगम प्रशासन की टीम द्वारा पतंग विक्रेताओं को समझाइश दी गई कि चाइनीज मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों एवं सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्यंत घातक है। इसके उपयोग से गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। समझाइश के दौरान विक्रेताओं को वैकल्पिक रूप से सुरक्षित सूती, कपास के मांझे के विक्रय के लिए प्रेरित किया गया। निगम प्रशासन ने चेतावनी दी कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई, जब्ती एवं जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें एवं सुरक्षित पतंगबाजी को बढ़ावा दें। ईएमएस/13 जनवरी2026