क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। शहर में तेज आवाज और दहशत का कारण बन रहे मोडिफाइड साइलेंसरों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना और यातायात पुलिस ने जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में अवैध मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर बुलडोजर चलाकर उन्हे नष्ट किया गया। यह कार्रवाई शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण, आम नागरिकों की परेशानी और सडक़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। पुलिस के मुताबिक तेज और कानफोड़ू आवाज वाले साइलेंसरों से बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और मरीजों को गंभीर शारीरिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे सहित यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। युवाओं पर खास नजर, बुलेट और स्पोट्र्स बाइक टारगेट पुलिस ने विशेष तौर पर बुलेट, स्पोट्र्स बाइक और अन्य दोपहिया वाहनों पर लगाए जा रहे अवैध साइलेंसरों के खिलाफ अभियान चलाया। ऐसे वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि मानक स्तर के साइलेंसर ही लगाएं, अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026