* गुना (ईएमएस) गुना। नर सेवा ही नारायण सेवा भाव को चरितार्थ करते हुए मध्यप्रदेश शासन एवं श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्वास्थ सेवा मिशन एवं रोटरी क्लब गुना एवं रोटरी क्लब गुना रॉयल के सयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरंगगढ़ में स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष सीए ब्रजेश अग्रवाल, शिविर संयोजक विकास जैन नखराली,मनोज अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, श्याम गर्ग, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, कविता जैन सहित उपस्थित डाक्टरों की टीम ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। शिविर संयोजक विकास जैन ने बताया कि शिविर में जिला चिकित्सालय गुना के डाक्टरों की टीम जिसमें एम डी मेडिसिन डॉ आदित्य श्रीवास्तव, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल, हड्डी रोग विषेषज्ञ डॉ योगेश द्विवेदी, महिला रोग विषेषज्ञ डॉ रश्मि दीक्षित, दंत रोग विषेषज्ञ डॉ अक्षी कांत, डॉ अनुराधा नैयर, डॉ नीरज मीणा सहित उपस्थित डाक्टरों की टीम द्वारा 125 से अधिक रोगियों का स्वास्थ परीक्षण कर उचित परामर्श दिया एवं गंभीर मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन सिलेक्शन के लिए जिला अस्पताल गुना रेफर किया गया। इसी के साथ ही शिविर में चयनित असाध्य रोगों के मरीजों का निःशुल्क इलाज भोपाल, इंदौर एवं दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आगामी कैंप शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जाएगा। शिविर संयोजक विकास जैन ने बताया कि अगला स्वास्थ कैम्प 15 जनवरी 2026 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्की महू में आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर रोटरी अध्यक्ष सीए अग्रवाल सहित संस्था द्वारा क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक रोगियों से स्वास्थ लाभ लेने का आग्रह किया गया हे।(सीताराम नाटानी ईएमएस)