क्षेत्रीय
13-Jan-2026


बिलासपुर (ईएमएस)। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम बुढ़ीखार में सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त हरि थवाईत ने बताया कि वह बस एजेंट का काम करता है और अपनी पत्नी चन्द्रकली के साथ ग्राम बुढ़ीखार में रहता है। उनका बेटा सतीश थवाईत रायपुर में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत है। बेटे से मिलने के लिए हरि थवाईत अपनी पत्नी के साथ 4 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर में ताला लगाकर रायपुर चले गए थे। 11 जनवरी को जब वे वापस लौटे तो घर के बाहर का दरवाजा पहले की तरह बंद मिला, लेकिन अंदर प्रवेश करने पर कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया गया कि अलमारी में रखे पुराने उपयोग के पांच सोने के लॉकेट,चांदी की पायल और नकद 17,500 रुपये गायब थे। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026