क्षेत्रीय
13-Jan-2026


बिलासपुर (ईएमएस)। कोयला कारोबार में तेज मुनाफे का लालच देकर उज्जैन के एक व्यवसायी से 1 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त अरविंद सिंह पंवार, निवासी इंदिरानगर, आगर रोड, उज्जैन (मध्यप्रदेश) हैं, जो गुरु प्रकाश बायो फ्यूल्स, गुरु एग्रो ब्रिकेट्स और प्रकाश लोक बायो फ्यूल्स के नाम से व्यवसाय करते हैं। शिकायत के अनुसार मार्च 2025 में अतिकुर्रहमान उर्फ राजा खान ने अरविंद सिंह से संपर्क किया और उन्हें बताया कि सोनम कश्यप और नहरू साहू बड़े पैमाने पर कोयले का व्यापार करते हैं। आरोपी ने दावा किया कि उनके साथ निवेश करने पर फास्ट टर्नओवर और अच्छा मुनाफा मिलेगा। इसके बाद बिलासपुर में मीटिंग कराई गई, जहां सोनम कश्यप ने खुद को सुपर कोल ट्रेडिंग की प्रोप्राइटर और नहरू साहू ने खुद को एस.एस. कोल ट्रेडिंग का प्रोप्राइटर बताया। प्रति टन 200 से 500 रुपये मुनाफे का दिया झांसा- आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि कंपनी के खाते में कोयला खरीद के लिए रकम डालने पर हर पांच दिन में 200 से 500 रुपये प्रति टन मुनाफा दिया जाएगा। पीडि़त की शिकायत पर थाना सरकंडा पुलिस ने अतिकुर्रहमान उर्फ राजा खान, सोनम कश्यप और नहरू साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस बैंक ट्रांजेक्शन, नगद लेन-देन और दस्तावेजों की जांच कर रही है। बैंक खातों और नगद के जरिए हुआ भुगतान आरोपियों की बातों पर भरोसा कर पीडि़त ने अप्रैल से मई 2025 के बीच अलग-अलग बैंक खातों से 93.10 लाख रुपये एस.एस. कोल ट्रेडिंग (नहरू साहू) के खाते में ट्रांसफर किए। इसके अलावा 20 लाख रुपये नगद, 5.90 लाख रुपये अन्य खातों में और एक लाख रुपये फोन-पे के जरिए भुगतान किया गया। इस तरह कुल 1 करोड़ 29 लाख रुपये आरोपियों को दिए गए। पीडि़त के अनुसार आरोपियों ने अब तक केवल 61.02 लाख रुपये वापस किए हैं, जबकि 67.97 लाख रुपये अब भी बकाया हैं। आरोप है कि यह राशि मुनाफे के नाम पर तीनों आरोपियों ने मिलकर धोखाधड़ी से हड़प ली। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026