बिलासपुर (ईएमएस)। अब जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों (पीडीएस) में केवल राशन वितरण ही नहीं, बल्कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और वय वंदना योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर के निर्देश पर यह अभियान हर शनिवार वार्डवार पीडीएस दुकानों में आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वहीं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके लिए आधार कार्ड में आयु का 70 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। जिन वरिष्ठ नागरिकों ने पहले आयुष्मान कार्ड बनवाया है, उन्हें 70 वर्ष पूर्ण होने के बाद पुन: केवाईसी करानी होगी, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक के अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहा अभियान आयुष्मान योजना समन्वयक गिरीश दुबे ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर वंचित हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड निर्माण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन के बाद कार्ड मौके पर ही तैयार किया जा रहा है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026