क्षेत्रीय
13-Jan-2026


बिलासपुर (ईएमएस)। 51वीं ओपन जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप 2026 में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की बालक टीम विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) रवाना हो गई है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 15 से 18 जनवरी तक विजयवाड़ा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम इस बार संतुलित और मजबूत है तथा पदक जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के चयनित खिलाडयि़ों को कबड्डी किट और ट्रैकसूट क्रीड़ा सहायक संचालक बिलासपुर संभाग जी.डी. गर्ग, जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, पिछड़ा वर्ग क्रीड़ा परिसर की कबड्डी कोच उत्रा चेलकर एवं वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक के.पी. कश्यप द्वारा प्रदान किए गए। प्रतियोगिता से पूर्व चयनित खिलाडयि़ों के लिए कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा, बिलासपुर में 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, ताकि खिलाड़ी खेल कौशल में पारंगत होकर राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। टीम का प्रशिक्षण वरिष्ठ कबड्डी कोच हेमंत यादव ने दिया है। टीम में राहुल यादव, आर्यन यादव, नितेश साहू, सुजीत सोनकर, मूलचंद साहू, धनेश्वर कंवर, विशाल, अमित कुमार, गोविंद आरमोर, खेमन नायक, लीलाधर, अंकित यादव, पूवंशु नेताम और घनश्याम राठिया शामिल हैं। टीम के कोच संतोष ध्रुव एवं मैनेजर द्रोण ध्रुव हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026