बिलासपुर (ईएमएस)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) के तांत्या भील बालक छात्रावास स्थित मेस में छात्र के साथ मारपीट और चाकू लेकर दौड़ाने के मामले में कोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मेस में कार्यरत कर्मचारी हैं, जिनके विरुद्ध मारपीट की धाराओं के साथ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में करही थाना बिर्रा जिला शक्ति निवासी दीपक केवट 21 वर्ष और दीपेंद्र केवट 19 वर्ष शामिल हैं। उनके खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की शाम लगभग 6 बजे की है। प्रार्थी हर्ष अग्रवाल, जो जीजीयू का छात्र है, ने पुलिस को बताया कि मेस में नाश्ता वितरण को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि नाश्ता अन्य छात्र को देने की बात कहने पर दोनों मेस कर्मचारियों ने गाली-गलौज की और मेस प्लेटफॉर्म पर चढकऱ चाकू लेकर छात्र को मारने दौड़ाया। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट भी की गई। चाकू जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज पटेल के मार्गदर्शन में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त किया। दोनों आरोपियों को सोमवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। समस्त ठेका कर्मचारियों की वेरिफिकेशन की मांग इधर जीजीयू के एबीवीपी छात्र संगठन इकाई ने प्रबंधन से मांग की है कि आए दिन इस तरह की आपराधिक घटनाएं यूनिवर्सिटी कैंपस में घटित हो रही हैं। ऐसे में यहां जितने भी ठेकेदार के अंडर कार्य करने वाले कर्मचारी हैं, सभी का आपराधिक मामलों के संबंध में वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए, ताकि छात्र-छात्राओं को इस तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रबंधन ने भी ऐसा करने की बात कही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026