- कल्याण समिति की संभागीय बैठक संपन्न बिलासपुर (ईएमएस)। सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बल कर्मियों की लंबित समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों को लेकर एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की बिलासपुर एवं मुंगेली संभागीय बैठक 11 जनवरी आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर व मुंगेली जिलों के बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अर्धसैनिक कर्मियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नारायण कौशिक ने की, जबकि अमित कुरई (कोषाध्यक्ष, बिलासपुर) एवं रायन काशीक (अध्यक्ष, विलामा) विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मिश्रीलाल खांडे (मुंगेली), विष्णु प्रसाद (बिलासपुर), राकेश रोशन साह, समीर, जगसिंह ध्रुव, चंद्रशेखर सिंह, मोहन सेठ डहारे, संत कुमार खांडे, मनमोहन लाल, देव प्रसाद, श्यामसुंदर, बालकृष्ण सिंह प्रधान, अनिल कुमार खांडे, राजेंद्र कुमार वर्मा, लखन लाल टंडन सहित अनेक पूर्व जवान शामिल हुए। बैठक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त जवानों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य (पश्च-चिकित्सा) के लिए पृथक कार्यालय की आवश्यकता, तथा ड्यूटी के दौरान किसी जवान की मृत्यु होने पर गार्ड ऑफ ऑनर एवं सलामी को सामाजिक सम्मान के रूप में अनिवार्य किए जाने जैसे विषयों पर सहमति बनी। सदस्यों ने शासन से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा। वक्ताओं ने कहा कि वर्षों तक देश की सेवा करने वाले अर्धसैनिकों की उपेक्षा अब स्वीकार्य नहीं है। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि जवानों के अधिकारों की लड़ाई संगठित और सशक्त तरीके से लड़ी जाएगी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026