बिलासपुर (ईएमएस)। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में 13 जनवरी से वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी की अध्यक्षता में प्रात: 7.30 बजे से होगा। खेल प्रतियोगिता दो सोपान में होगी। प्रथम सोपान में व्हालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल- टेनिस, क्रिकेट व रोप जंप आदि दलीय खेल होंगे।। वहीं द्वितीय सोपान में 100मी., 200मी., 400 मी. 800 मी. दौड़,रिले दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक व सुरीली कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता होगी। इन सभी खेलों के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत बी एड एवं एम एड के सभी प्रशिक्षार्थियों को चार निकेतन सत्यम, शिवम, सुंदरमऔर मधुरम निकेतन में विभाजित किया गया है। खेल प्रतियोगिता के लिए विधिवत समिति बनाते हुए प्रशिक्षार्थियों को जवाबदारी सौंपी गई हैं। सभी प्रशिक्षार्थी पूरी तन्मयता के साथ आयोजन को सफल बनाने विभिन्न खेलों के मैदान निर्माण एवं मैदान साज-सज्जा सहित आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था करने में अपना अमूल्य योगदान दे रहें हैं। क्रीड़ा प्रभारी करीम खान द्वारा प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि खेल मैदान का समतल, स्वच्छ एवं सुरक्षित होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मैदान में उपस्थित छोटे-से-छोटे अवरोध भी खिलाडयि़ों के प्रदर्शन एवं सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मैदान की सूक्ष्मता से सफाई की जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में खेल गतिविधियों का महत्वपूर्ण शैक्षिक स्थान है, क्योंकि ये न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाती हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सहयोग, आत्मसंयम एवं मानसिक संतुलन जैसे गुणों के विकास में भी सहायक होती हैं, जो भावी शिक्षकों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान एवं सामाजिक विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध होगा। खेल महोत्सव को सफल बनाने श्रीमती अंजना अग्रवाल, श्रीमती मनीषा शर्मा, डॉ अजिता मिश्रा, एन एम रिज़्वी, डॉ संजय मनोहर आयदें,श्रीमती रीमा शर्मा, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ नीला चौधरी, सौरभ सक्सेना, डॉ सुनीता बानी, श्रीमती नूपुर कुजूर, संजय शर्मा, डॉ राजेन्द्र तिवारी, डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ रजनी यादव, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, डॉ सलीम जावेद, डॉ विद्याभूषण शर्मा, डॉ वंदना रोहिल्ला, डॉ गीता जायसवाल, पवन पाण्डेय, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, जितेन्द्र साहू, डॉ दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा, एवं श्रीमती संतोषी फर्जी आदि आचार्यवृंद को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। खेल महोत्सव के समन्वयक क्रीड़ा प्रभारी करीम खान और संरक्षक प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी होंगे। पूरे आयोजन की तैयारी में महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षार्थी कड़ी मेहनत कर आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहें हैं। इसकी जानकारी क्रीड़ा प्रभारी एवं प्रतियोगिता समन्वयक करीम खान ने दी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026