राष्ट्रीय
13-Jan-2026
...


फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की भारत- गुजरात यात्रा मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मर्ज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और रणनीतिक कार्यक्रमों में तथा भारत-जर्मन सीईओ फोरम में सहभागिता करने के बाद मंगलवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए प्रस्थान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग संवाद के बाद जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज आज अहमदाबाद से रवाना हो गओ| राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित महानुभावों ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव एम. के. दास, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की अपर मुख्य सचिव डॉ. अंजू शर्मा, शहर पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी, जिला कलेक्टर सुजीत कुमार, विदेश मंत्रालय (एमईए) के अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सतीश/13 जनवरी