राज्य
13-Jan-2026


जबलपुर (ईएमएस)। जिले की आधारताल तहसील के अंतर्गत 4 कॉलोनाइजरों ने बिना स्वीकृति के लगभग 200 से अधिक भू-खंड बेच दिए। इनके खिलाफ अनेक शिकायतें आने के बाद पनागर तहसीलदार गौरव पांडे ने जांच के बाद पुलिस को प्रतिवेदन सौंपा जिस पर संबंधित कालोनाइजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अधारताल खिरियाकला रोड निवासी कुंवरलाल पटेल ने पिपरिया बनियाखेड़ा में 4 अलग-अलग खसरों में कुल 82 प्लॉट काटे। वहीं खिरियाकला में ही रहने वाले फूल सिंह ने भी 2 खसरों में 82 प्लॉट काटे। इसी तरह पनागर खेरमाई निवासी आशीष कुमार ने पिपरिया बनियाखेड़ा में ही अलग-अलग 7 खसरों में 40 भूखण्ड अवैध रूप से काटे और मदार टेकरी निवासी मो. जिया उल हक ने रानी मंडल महाराजपुर महाराजपुर तहसील में 1 खसरे में 30 भूखंड काटे, लेकिन न तो किसी से अनुमति ली गई और न ही किसी सक्षम अधिकारी को जानकारी दी गई। जांच में नियमों का उल्लंघन एवं शासन को राजस्व की हानि होना पाए जाने पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अजय पाठक / मोनिका / 13 जनवरी 2026/ 3.32