* वाहन स्वामी द्वारा जल्द फिटनेस जांच नहीं करवाने पर होगा रजिस्ट्रेशन रद्द * पंजीयन व फिटनेस की अनदेखी पड़ी भारी * वाहन मालिकों में हड़कंप कोरबा (ईएमएस) बताया जा रहा हैं कि अगर आपका वाहन 15 साल पुराना है और आपने अब तक उसका पंजीयन या फिटनेस नवीनीकरण नहीं कराया है, तो आप पर परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही कि जाएगी। इसी कड़ी में कोरबा जिले में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजीयन वैधता समाप्त होने पर लगभग 400 से अधिक वाहन सड़कों से बाहर करते हुए 200 वाहनों का पंजीयन निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि वाहन स्वामी द्वारा जल्द फिटनेस जांच नहीं करवाया गया, तो अनफिट 15 साल पूर्ण कर चुके वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा के निर्देशन में की गई इस सख्त कार्यवाही में उन वाहनों को चिन्हित किया गया, जिनके मालिकों को पहले ही नोटिस जारी कर पंजीयन और फिटनेस नवीनीकरण के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद संबंधित वाहन मालिकों द्वारा नियमों की अनदेखी की गई, जिसके चलते विभाग ने यह निर्णायक कदम उठाया। * निरस्त वाहनों में निजी और कमर्शियल दोनों शामिल परिवहन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिन वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है, उनमें लगभग 200 मोटरसाइकिल, 90 मालवाहक वाहन, 76 कारें आदि शामिल हैं। ये सभी वाहन बिना वैध पंजीयन और फिटनेस प्रमाण पत्र के सड़कों पर संचालित पाए गए। * मोटरयान अधिनियम के तहत कि गयी कार्यवाही जिला परिवहन अधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 39, 41 एवं 56 के तहत प्रत्येक वाहन का पंजीयन और फिटनेस एक निर्धारित अवधि के लिए ही वैध होता है। सामान्यतः 15 वर्ष पूर्ण होने के बाद वाहन का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन होने पर धारा 53(1) के अंतर्गत पंजीयन निलंबन व निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी वाहन मालिकों द्वारा कोई नोटिस का जवाब नहीं दिया गया इसके बाद कार्यवाही की गई है * वाहन मालिकों से कि अपील परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेजों की वैधता की जांच अवश्य करें और समय रहते पंजीयन एवं फिटनेस नवीनीकरण के लिए आवेदन करें। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 13 जनवरी / मित्तल