* एआई और डिजिटल तकनीकों की दी गयी जानकारी कोरबा (ईएमएस) शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय कोरबा के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा एमएलसी कंप्यूटर महाविद्यालय में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक, डिजिटल शिक्षा और कंप्यूटर आधारित व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराना रहा। उक्त शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को एमएलसी कंप्यूटर महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), गूगल फॉर्म के उपयोग, व्हाट्सएप एप्लीकेशन में पोल बनाने की प्रक्रिया तथा सोलर सिस्टम की कार्यप्रणाली को सरल और व्यावहारिक तरीके से समझाया गया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। गूगल फॉर्म और व्हाट्सएप जैसे डिजिटल टूल्स का उपयोग सर्वे, डेटा संग्रह और जनसंपर्क के लिए किस प्रकार किया जा सकता है, इसकी भी लाइव जानकारी दी गई। साथ ही, सोलर सिस्टम के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी और उन्हें भविष्य में करियर के नए विकल्पों की जानकारी मिली। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने एमएलसी कंप्यूटर महाविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। 13 जनवरी / मित्तल