क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


राजगढ़, ईएमएस l परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार राजगढ़ जिले में स्कूल बसों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा परिवहन नियमों का कड़ाई से पालन कराना रहा। जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य के मार्गदर्शन में, आरटीओ चेक प्वाइंट राजगढ़-1 की प्रभारी श्रीमती अनामिका कोली एवं परिवहन उप निरीक्षक श्रीमती शिवानी मुकाती के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम द्वारा जिले के ब्‍यावरा के सिया कॉन्‍वेंट स्कूल व खिलचीपुर में सांई लीला शाह, गुरूकुल स्कूल बसों की गहन जांच की। इस दौरान वाहन परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित सुरक्षा एवं वैधानिक मानकों के अनुरूप संचालित हो रहे हैं या नहीं। जांच के दौरान वाहनों के बीमा प्रमाणपत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। कई स्कूल बसों में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 47,500 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग द्वारा वाहन पोर्टल के अवलोकन में यह तथ्य सामने आया है कि जिले में बड़ी संख्या में ऑटो, ई-रिक्शा एवं स्कूल बसें बिना वैध बीमा एवं प्रदूषण प्रमाणपत्र के संचालित हो रही हैं। इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध आवश्यकता अनुसार चालानी के साथ-साथ जब्ती कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। -निखिल कुमार (राजगढ़ )13/1/2026