- थाना मोतीनगर पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सागर (ईएमएस)। सागर में 12 जनवरी 2026 को थाना मोतीनगर में एक 25 वर्षीय फरियादिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 11 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 09:30 बजे, वह अपने भाई को लेने मोतीनगर चौराहे गई थी। वापस घर लौटते समय उसके घर के बाहर स्थित खाली मैदान में मोहल्ले का पुष्पेन्द्र पटेल पुरानी रंजिश के चलते उसका रास्ता रोककर बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया। मना करने पर आरोपी द्वारा अश्लील गालियां दी गईं तथा जाते-जाते धमकी दी गई।कुछ समय पश्चात आरोपी पुष्पेन्द्र पटेल, अपने दो साथियों गोपाल उर्फ गब्बर यादव एवं राहुल विश्वकर्मा के साथ फरियादिया के घर में जबरन घुस आया, उसका हाथ मरोड़कर मारपीट की तथा तीनों ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी।उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 74, 126(2), 331(6), 296(ए), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 13 जनवरी 2026 को निम्नलिखित आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।पुष्पेन्द्र पिता लाल सिंह पटेल, उम्र 29 वर्ष,गोपाल उर्फ गब्बर पिता दरयाब सिंह यादव, उम्र 24 वर्ष,राहुल पिता स्व. चेतराम विश्वकर्मा, उम्र 30 वर्ष निवासीगण — बम्होरी रेंगुवा, सागर आपराधिक रिकॉर्ड गोपाल उर्फ गब्बर यादव (कुल अपराध – 02),अप.क्र. 1177/2023 – धारा 294, 323, 506, 34 भादवि अप.क्र. 999/2024 – धारा 296, 115(2), 351(3),भारतीय न्याय संहिता पुष्पेन्द्र सिंह पटेल (कुल अपराध – 01),अप.क्र. 1096/2022 – धारा 13 जुआ एक्ट इस सफल कार्यवाही में निम्न अधिकारी/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी, मोतीनगर उप निरीक्षक जयसिंह,सहायक उप निरीक्षक संतोषरानी,प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र शर्मा,आरक्षक दीपक,आरक्षक अंचल,चालक मुकेश मोतीनगर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित अपराधों पर सख्त एवं त्वरित कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। निखिल सोधिया/ईएमएस/13/01/2026