क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


- राजधानी सहित विदिशा, सागर जिले की 10 वाहन चोरियों का खुलासा - 80 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने पर मिला सुराग, 8.50 लाख के वाहन जप्त भोपाल(ईएमएस)। पुलिस के लिये सिरदर्द बनी लगातार वाहन चोरी की वारदातो के बीच राजधानी की हबीबगंज थाना पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने भोपाल सहित अन्य जिलो में भी वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखो कीमत के दो पहिया जप्त करते हुए शहर के हबीबगंज, टी.टीनगर, बागसेविया सहित विदिशा और सागर जिले की वाहन चोरियों का भी राजफाश किया है। टीम ने लगभग 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खगांले जिसके बाद आरोपी का सुराग हाथ लगने पर मुखबिर की मदद से उसे दबोचा गया। अफसरो ने आरोपी को दबोचने वाली टीम को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। - ऐसे पकड़ में आया आरोपी थाना प्रभारी हबीबगंज संजीव चौकसे ने बताया की दो पहिया वाहन चोरी के मामलो में कार्यवाही के लिये विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने अलग-अलग घटनास्थल पर संदेही आरोपियो के आने जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 70-80 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। फुटेज में हाथ लगे सुराग के आधार पर टीम को मुखबिर से सूचना मिली की फुटेज में नजर आ रहा एक युवक मेट्रो प्लाजा बिट्टन मार्केट के आसपास दुकानदारो से बाइक को सस्ते दामो में बेचने की बात कर रहा है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर उसे बाइक सहित पकड लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रूपेश अहिरवार पिता देवीलाल अहिरवार (33) बताते हुए कहा की वह मूल रुप से गली न. 01 पीतलमिल चौराहा सुभाष नगर विदिशा का रहने वाला है, और फिलहाल बीडीए मल्टी हबीबगंज में रह रहा है। तलाशी लेने पर उसक पास एक स्टील का छल्ला मिला जिसमें तीन गाड़ियो की चाबी लगी हुई थी। उसके पास मौजूद मोटर सायकल के बारे में पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। शक होने पर उसे थाने लाकर पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने 10 बाइक चोरी की घटनाओ का खुलासा कर दिया। - इन वारदातो का हुआ खुलासा पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ की उसने अरविंद सेन की बाइक 1 दिसबंर 25 को अनु श्री अस्पताल 10 नम्बर के पास से, लक्ष्मी झा पति सुशील झा (50) निवासी हबीबगंज की एक्टिवा 20 दिसंबद 25 की दोपहर जौहरी ज्वैलर्स 10 नम्बर के पास से, उपेन्द्र गिरी (38) निवासी बागसेवनिया की बाइक 24 दिसबंर 25 को आर्य समाज मंदिर के पास से, आबिद खॉन (42) निवासी टीटी नगर की बाइक 30 नवबंर 25 की रात को आर्य समाज मंदिर के पीछे से, हरी सिंह परते (39) निवासी थाना टीटी नगर की बाइक 14 नवबंर 25 को टीटी नगर इलाके से, देवधर मगरदे (42) निवासी मण्डीदीप की बइाक 30 जून 25 को थाना बागसेवनिया इलाके से चोरी की थी। इसके साथ ही रूपेश अहिरवार ने खुलासा किया की भोपाल के अलावा उसने एक बाइक भगवानगंज सागर से, एक विदिशा रेल्वे स्टेशन के पास से, एक आनंद नगर की चोकी के पास और एक बाइक सागर के गोपालगंज क्षेत्र से भी चोरी की है। - लंबा अपराधिक रिकार्ड है आरोपी का पुलिस ने आगे बताया की रुपेश के खिलाफ थाना महात्मागँधी रोड इंदौर, किशनपुरा, इंदौर, बाणगंगा इंदौर, विदिशा देहात, भोपाल के हबीबगंज, टीटी नगर और बागसेवनिया थाने में 11 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस उससे अन्य वाहन चोरियो के मामलो में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 13 जनवरी