क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


उज्जैन (ईएमएस)। राष्ट्रहित में समर्पित हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य के निर्देशानुसार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोसजी की जयंती पर देश के कोने-कोने में राष्ट्र भक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का विशाल आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नेताजी के अमर जीवन,उनके साहसिक संघर्ष और राष्ट्रप्रेम के आदर्शों को जीवंत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है,जो युवाओं को देश की सेवा करने के लिए राष्ट्र सेवा के पथ पर प्रेरित करने हिन्द सेना संगठन प्रतिबद्ध है। हिन्द सेना राष्ट्रीय महामंत्री राजेश राठौर ने प्रेस वक्तव्य में कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे,बल्कि भारत के युवाओं के प्रेरणास्रोत थे।उन्होंने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष कर पूरे राष्ट्र को एकजुट किया। आजादी की लड़ाई में आजाद हिंद फौज का गठन कर उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी, नेताजी ने हमें जय हिंद का नारा दिया था जो आज भी हमारे दिलों में गूंजता है,हम उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने देश की सेवा करने कटीबद्ध है। हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता देश के विभिन्न राज्यों, जिलों और गांवों में नेताजी के जीवन और संघर्ष पर आधारित व्याख्यान, संगोष्ठियां,नाट्य प्रस्तुतियां,सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा राष्ट्रगान गायन जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। हिन्द सेना राष्ट्रीय महामंत्री राजेश राठौर ने ने आगे बताया संगठन का लक्ष्य है कि कम से कम 100 जिलों में ये कार्यक्रम संपन्न हों, जिसमें हजारों युवा शामिल हों। हिन्द सेना राष्ट्रीय महामंत्री राजेश राठौर ने देश के समस्त युवाओं,छात्रों, समाजसेवियों और राष्ट्रभक्त नागरिकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि हम सभी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने का अनुसरण कर राष्ट्रभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। हिन्द सेना के साथ जुड़कर राष्ट्रसेवा में भारत को सशक्त बनाने में योगदान दें। रामचन्द्र गिरि/ईएमएस/13/01/2026