क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


नैनपुर (ईएमएस) । होनहार बिरवान के होत चिकने पात यह कहावत सो फीसदी सही है कला और शिक्षा कभी किसी की मोहताज नहीं होती आपके प्रयास और समर्पण आपको इस क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाते हैं ऐसा ही ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण परिवेश में पाले बढ़े शिक्षा प्राप्त किया छात्रा अंशुल जागेला ने कर दिखाया है !एकीकृत शासकीय हाई स्कूल मक्के में अध्ययनरत छात्र अशुल जंघेला कक्षा आठवीं ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी जिला मण्डला में पर्यावरण विषय पर माडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय मक्के का नाम जिले में रोशन किया छात्र अशुल जंघेला को बधाई एवं विद्यालय परिवार के प्राचार्य यशवंत कुमार धुर्वे, एस आर गोंड, पुहप लाल झारिया, शिल्पा हरदहा, दिनेश नगपुरे, उमाशंकर तिवारी, गुड़िया राजपूत, शैलेश नंदागौली, जितेन्द्र साहू, अनीता पारधी, वल्लभ यमुनेशवरी के इस सराहनीय कदम व सतत शिक्षा के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ! अब यह कहना सही नहीं हुआ कि कला केवल नगरी या शहरी क्षेत्र में पनपत्ति है यह कलाकार के ऊपर निर्भर करता है और उसकी लग्न बताती है कि ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण परिवेश में भी सरकारी स्कूल के छात्र ऐसे पुरस्कार जीतकर जिले में अपना नाम रोशन कर सकते हैं! विमलेश सोनी/13 जनवरी2026