क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


डम्फर,ट्रैक्टरों की सड़क पर धमा चौकड़ी नैनपुर (ईएमएस) । नैनपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अब दुर्घटनाएं आम हो चली है यहां पर पुलिस एक और जहां हेलमेट के चालान कर रही है वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार दौड़ रहे डम्फर और रेत लेकर दौड़ रही ट्रैक्टरों पर पुलिस का ध्यान नहीं जाता और यही दुर्घटना के सबसे बड़ी कारण बनते हैं विगत शाम नैनपुर के करीब ग्राम हीरापुर में एक ट्रैक्टर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार घायल हो गया आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने ट्रैक्टर चालक को रोक लिया पर जरूरी यह था की बाइक सवार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए ग्रामीणों ने बाइक सवार घायल को नैनपुर अस्पताल ले जाया जहां उसका उपचार चल रहा है ! प्रश्न यह उठता है कि आखिर ऐसे तेज रफ्तार डम्फर और ट्रैक्टर कब तक लोगों को मौत के मुंह में धकेलते रहेंगे और आखिर आरटीओ एवं पुलिस प्रशासन कब जागेगा! विमलेश सोनी/13 जनवरी2026