- विवाह योग्य युवक युवती के निशुल्क पंजीयन एवं पत्रिका की एडवांस बुकिंग कूपन भी दिए जाएंगे - प्रविष्टियां 15 जनवरी तक मोबाइल नंबर 9926257820 पर निशुल्क वाट्स एप कर सकते हैं ग्वालियर (ईएमएस) । सकल ब्राह्मण महासमिति की बैठक संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सनातन का मंदिर पर होने वाले ब्राह्मण मिलनोत्सव में मध्य प्रदेश भर से आए 414 लड़कियों के बायोडेटाओं को आने वाले सभी ब्राह्मणों को बताने का निर्णय लेते हुए उसका वाचन मंच से किया जाएगा। तथा 650 से अधिक विवाह योग्य युवकों के बायोडाटा की जानकारी दी जाएगी। लड़के लड़कियों की जानकारी सेक्टर प्रभारी शशि शर्मा जानू शर्मा अल्का मिश्रा स्वाति शर्मा रेखा शर्मा कीर्ति गौर मंजू मिश्रा किरण मिश्रा द्वारा सेक्टरों पर टेबल पर दी जाएगी। विवाह योग्य युवक युवती के निशुल्क पंजीयन एवं पत्रिका की एडवांस बुकिंग कूपन भी दिए जाएंगे। पत्रिका का मुख्य संपादक डॉ मुन्नालाल शर्मा, योगेंद्र दीक्षित को मनोनीत किया। सभी ने माल्यार्पण से स्वागत किया। 18 जनवरी को ब्राह्मण मिलनोत्सव पर ग्वालियर के डॉक्टर को सनातन चिकित्सरत से सम्मानित करने का निर्णय लिया जिसकी प्रविष्टियां 15 जनवरी तक मोबाइल नंबर 9926257820 पर निशुल्क वाट्स एप कर सकते हैं।