क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


- पालतू पशु पालक शीघ्र कराए पंजीयन ग्वालियर ( ईएमएस ) | शहर में नगर निगम द्वारा पालतू पशु कुत्ता, बिल्ली का पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। सभी पालतू पशु पालकों से आग्रह है कि शीघ्र ही पालतू पशु का पंजीयन करायें। नोडल अधिकारी पालतू पशु गौरव परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा पालतू पशुओं का पंजीयन कराया जा रहा है। इसके लिए शहर में समस्त पशु स्वामियों से अपील की जाती है कि वह चिड़ियाघर में उपस्थित होकर 15 दिवस के भीतर अपने कुत्ता, बिल्ली का पंजीयन आवश्यक रूप से करावें, अन्यथा पशु स्वामी से पंजीयन शुल्क का 10 गुना जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही हेतु निगम स्वंतत्र होगा। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाईन नं. 8435251465 पर प्रातः 10ः00 से सायं 05ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है। श्वान, पशु का रजिस्ट्रीकरण, नवीनीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज लगेगें। जिसमें स्वामी का आधार कार्ड के फ्रंट और बेक साइड का फोटो, वोटर कार्ड, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि एड्रेस प्रूफ के लिये। स्वामी का मोबाईल नम्बर, स्वामी का कलर फोटो (पासपोर्ट साईज) 02, श्वान, पशु का कलर फोटो (पासपोर्ट साईज) 02, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत पशु चिकित्सक द्वारा प्रमाणित एंटीरेबिज वैक्सीनेशन कार्ड, स्वामी के साथ उसके पशु की फोटो 01 आदि लगेंगे