ग्वालियर ( ईएमएस ) । चीनौर में भूसा भरकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में डंपर चालक ने कट मार दिया। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के नीचे दो लोग दब गए। ट्रॉली को जेसीबी की मदद से सीधा कराकर घायलों को निकाल गया। दोनों घायलों को उपचबार के लिए जेएएच लाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूस्से को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। छोटू यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी नयारांव थाना पहाड़गढ़ जिला मुरैना ट्रैक्टर ट्रॉली से भूसा लाने के लिए चीनौर आया था. यहां से उसने भूसे को अपनी ट्रॉली में भरा और तिपरा आ रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली में छोटू के साथ उसके फूफा केदार यादव पुत्र परमानंद यादव उम्र 46 साल निवासी रामपुर थाना तिराचेतरामा यादव, वीरेंद्र यादव भी मौजूद थे, ट्रेक्टर ट्रॉली जैसे ही नयागांव चीनौर रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे डंपर चालक ने ट्रैक्टर में कट मार दिया। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटते ही उसमें बैठे केदार यादव एवं उनका पुत्र सप्ते पादव ट्रॉली के नीचे दब गए। सते का पैर ट्रॉली के नीचे दब गया, जबकि केदार यादव ट्रॉली में भरे भूसे के नीचे दबने से चोटें आई। ट्रॉली को जेसीबी की मदद से सीधा किया गया इसके बाद घायलों को उपचार के लिए जेएएच लाया गया, जहां केदार यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।