क्षेत्रीय
13-Jan-2026


सिरोंज (ईएमएस)।थाना सिरोंज मे पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में एसडीएम हरिशंकर विश्वकर्मा, एवं एसडीओपी सुश्री सोनू डाबर, सीएमओ रामप्रकाश साहू थाना प्रभारी विमलेश कुमार राय की मौजूदगी में थाना अंतर्गत संचालित स्लाटर हाउस, चिकिन, मटन शॉप के संचालकों की उपस्थिति में थाना प्रागंण में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से मांस के परिवहन, खुले में मांस विक्रय किसी भी परिस्थिति में ना करने की समझाइश दी गई एवं ऐसा करते पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जावेगी यहां यह उल्लेखनीय हे कि स्थानीय प्रशासन ,व नगर पालिका प्रशासन को मुर्गा, मछली की दुकानों के अतिरिक्त अन्य मांस विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिये जाना चाहिए कि वह अपना व्यवसाय समय सीमा मे ही करे सुबह से दोपहर, ओर शाम तक मांस का विक्रय किया जाता रहता हे ओर पूरे दिन मार्ग पर कुत्तों का जमावड़ा व गंदगी सम्पूर्ण मार्ग पर आसानी से देखी जा सकती हे। नगर के गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों ने एसडीएम महोदय सिरोंज, एसडीओ पी, पुलिस व नगर निरीक्षक नगरपालिका सीएमओ से जनहित मे इस ओर शीध्र अति शीघ्र इस ओर ध्यान देकर नगर व क्षेत्रवासियों को राह से गुजरने वाले नागरिकों, महिलाओं ओर स्कूल आने जाने वाले छात्र, छात्राओं को इस गंभीर समस्या से निजात दिलवायें जाने की पुरजोर मांग की हे। शीध्र कार्यवाही की अपेक्षा है। ईएमएस/सलमान खान/ 13 जनवरी 2026