छिंदवाड़ा (ईएमएस)। चांद थाना क्षेत्र के कुलबहरा नदी पुल पर एक तेज रफ्तार बुलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चांद थाना प्रभारी, प्रशिक्षु डीएसपी ललित बैरागी, उप निरीक्षक पीसी राठी घायल हो गए। वहीं दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह थाना प्रभारी, एसआई पीसी राठी अपने वाहन क्रमांक एमपी २८ जेडएन ७५५८ से थाने जा रहे थे, इसी दौरान शहपुरा की तरफ से कुलबहरा नदी के पुल पर अचानक तेज रफ्तार बुलेरो क्रमांक एमपी ३७ टी ०३७४ के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अधिकारियों के वाहन को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि यहां दोनों वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, हादसे के तुरंत बाद घायल पुलिस अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों अधिकारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के समय उन्होंनेे सीट बेल्ट पहनी हुई थी। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए, और अधिकारियों द्वारा सीट बेल्ट लगाए रहने से जिससे बड़ी घटना होने से बच गई, और बड़ा हादसा टल गया। बावजूद इसके दोनों अधिकारियों को चोटें आईं हैं। शराब के नशे में था चालक चांद थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललित बैरागी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि चालक रमन मर्सकोले निवासी शहपुरा शराब के नशे में धुत होकर वाहन का संचालन कर रहा था, के खिलाफ बीएनएस की धारा २८१, १२५,(ए) तथा मोटर व्हीकल एक्ट १८४, १८५ के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया गया है। ईएमएस/मोहने/ 13 जनवरी 2026