राज्य
13-Jan-2026
...


:: झलारिया स्थित अखंड प्रणव वेदांत आश्रम में कृष्ण-सुदामा मैत्री उत्सव संपन्न, आज होगा हवन :: इन्दौर (ईएमएस)। बायपास स्थित रूचि लाइफ स्केप में अखंड प्रणव वेदांत आश्रम पर चल रहे भागवत ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को कृष्ण-सुदामा मैत्री का प्रसंग जीवंत हो उठा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने कहा कि मित्रता के नाम पर जो रिश्ते स्वार्थ और मोह-माया से बंधे होते हैं, वे अधिक समय तक नहीं टिकते। वर्तमान विश्व को कृष्ण-सुदामा जैसे निस्वार्थ मैत्री भाव की अत्यंत आवश्यकता है। स्वामीजी ने सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए कहा कि राजमहलों के दरवाजे जिस दिन झोपड़ी में रहने वालों के लिए खुल जाएंगे, उस दिन देश का प्रजातंत्र सही अर्थों में सार्थक होगा। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के सक्षम वर्ग को अपने आसपास के अभावग्रस्त सुदामाओं को गले लगाना चाहिए, तभी इस कथा की सार्थकता है। :: भागवत एक कालजयी ग्रंथ :: स्वामीजी ने बताया कि भागवत ही दुनिया का एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसे हजार बार सुनने के बाद भी तृप्ति नहीं होती। यह अतृप्ति ही भक्त की असली पहचान है। भागवत के प्रत्येक मंत्र में जीवन संवारने के सूत्र छिपे हैं, यही कारण है कि आज भी वैश्विक स्तर पर विद्वान इस पर शोध कर रहे हैं। :: आज होगा पूर्णाहुति हवन :: बुधवार, 14 जनवरी को दोपहर 2 से 5 बजे तक यज्ञ-हवन और पूर्णाहुति के साथ सात दिवसीय कथा का समापन होगा। :: भजनों पर झूमे श्रद्धालु :: कथा के दौरान कृष्ण-सुदामा मिलन के भावपूर्ण दृश्य देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और भजनों पर नृत्य कर अपनी खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सुरेश-मृदुला शाहरा, कल्पना भाटिया, प्रदीप अग्रवाल, मनोज रामनानी सहित सैकड़ों भक्तों ने आरती और पूजन में भाग लिया। विद्वान वक्ता की अगवानी कमलेश मंडन, आनंद शर्मा और अन्य सहयोगियों ने की। प्रकाश/13 जनवरी 2025