:: प्रतीक गुप्ता अध्यक्ष और सौरभ गोयल संभालेंगे सचिव की कमान; भंडारी रिसोर्ट पर होगा भव्य आयोजन :: इन्दौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज के युवाओं की 45 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित शीर्ष संस्था अग्रसेन यूथ क्लब के वर्ष 2026 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह बुधवार 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। बायपास स्थित भंडारी रिसोर्ट पर सायंकाल 7:30 बजे से आयोजित होने वाले इस गरिमामयी समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं सचिव सौरभ गोयल के नेतृत्व वाली नई कार्यकारिणी विधिवत अपना कार्यभार संभालेगी। कार्यक्रम संयोजक गोविंद सिंघल मामा एवं राहुल गोयल बंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह शहर के प्रमुख युवा समाजसेवियों के आतिथ्य में संपन्न होगा। समारोह में मुख्य रूप से तपन-वंशिका अग्रवाल, पवन-निधि सिंघानिया, राजेश-सुनीता गर्ग केटी, गोपाल-निधि गोयल एवं हितेश-अर्पिता बिंदल मौजूद रहेंगे, जिनकी उपस्थिति में नई टीम समाज सेवा और संगठन विस्तार का संकल्प लेगी। क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष अंकित गोयल एवं सचिव हितेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उपाध्यक्ष हितेश गोयल, कोषाध्यक्ष मयूर अग्रवाल तथा सह सचिव पुनीत गर्ग को पद की शपथ दिलाई जाएगी। इनके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमल गोयल, सीए जयेश सिंघल, पार्थ बागड़ी, ऋतिक बद्रुका, रोहित अग्रवाल, दिलीप गर्ग, रीतेश मित्तल, आदित्य अग्रवाल एवं सीए आयुष जिंदल भी अपने उत्तरदायित्वों की शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि अग्रसेन यूथ क्लब पिछले साढ़े चार दशकों से अग्रवाल समाज के युवाओं के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। प्रकाश/13 जनवरी 2025