राज्य
13-Jan-2026
...


:: जय सियाराम बाबा मूर्ति अवतरण महोत्सव का उल्लास, आज 108 सुंदरकांड पाठ के साथ होगा हवन :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित दास हनुमान बगीची में जय सियाराम बाबा मूर्ति अवतरण महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार से राम रामायण मंडल का वार्षिकोत्सव अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर जय सियाराम बाबा स्मृति ट्रस्ट के कैलाश कुसुमाकर, वीरेन्द्र गुप्ता एवं मंदिर के पुजारी पं. देवेन्द्र तिवारी ने रामायण पाठ में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं की अगवानी कर आयोजन की शुरुआत की। मंदिर परिसर में हनुमानजी की चमत्कारिक प्रतिमा और जय सियाराम बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसके दर्शन के लिए दिनभर तांता लगा रहा। ट्रस्टी वीरेंद्र गुप्ता ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह रामचरितमानस के अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ, जिसकी विधिवत पूर्णाहुति शाम 6 बजे संपन्न हुई। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से एक अनूठा आयोजन प्रारंभ हुआ, जिसमें शहर के करीब 10 प्रमुख रामायण एवं भजन मंडलों ने पूरी रात अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां भगवान हनुमान और जय सियाराम बाबा के चरणों में अर्पित कीं। शहर में यह संभवतः पहला अवसर है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित भजन मंडलों ने रातभर अपनी प्रस्तुतियां दी हैं, जिसका समापन बुधवार सुबह 6 बजे होगा। वार्षिकोत्सव के अगले चरण में बुधवार 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 108 सुंदरकाण्ड पाठ के साथ विशेष हवन अनुष्ठान प्रारंभ किया जाएगा। इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति के पश्चात भव्य महाआरती और चालित प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। उल्लेखनीय है कि बाबा की मूर्ति का पाटोत्सव मंदिर परिसर में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होंगे। मंगलवार को हुए अखंड रामायण पाठ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया और भजनों पर झूमते हुए अपनी भक्ति प्रकट की। प्रकाश/13 जनवरी 2025