लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर रहे वेन रूनी ने कहा है कि अगर मैनचेस्टर यूनाइटेड उन्हें अवसर देता है तो वह कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं रूनी के अनुसार अगर माइकल कैरिक को इस सत्र के बचे हुए हिस्से के लिए केयरटेकर मैनेजर बनाया जाता है, तो वह उनके कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं। रूनी के अनुसार वह क्लब की सहायता करने के लिए तैयार हैं पर उनके प्रस्ताव को ये न समझा जाये कि वह नौकरी मांग रहे हैं। इस समय सबसे जरूरी बात सही मैनेजर को रखा जाना है। कैरिक इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि क्लब को ऐसे लोगों की जरूरत है जो मैनचेस्टर यूनाइटेड को अंदर से जानते हों। कैरिक को इस सप्ताह के अंत तक अंतरिम मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया जाना चाहिये। इसके अलावा डैरेन फ्लेचर के भी कोचिंग स्टाफ में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है। गौरतलब है कि एक खिलाड़ी के तौर पर कैरिक का प्रदर्शन शानदार रहा है। साल 2018 में संन्यास लेने से पहले उन्होंने पांच प्रीमियर लीग खिताब जीते थे। कोच के तौर पर मिडिल्सब्रो के साथ उनका करार अच्छा रहा है। दिसंबर 2024 में प्लायमाउथ आर्गिल से उन्होंने करार तोड़ दिया था। गिरजा/ईएमएस 14 जनवरी 2026