खेल
14-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली क्रिकेट टीम के कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि आयुष बदोनी को बल्लेबाजी के साथ ही एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर होने के कारण ही भारतीय टीम में जगह मिली है। बाडोनी को ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया गया है। सरनदीप कहा कि बाडोनी ने पिछले काफी समय से टीम में जगह हासिल करने के लिए मेहनत की है। अधिकतर लोगों का मानना है कि वह आक्रमक बल्लेबाज हैं पर वह इसके साथ ही वह गेंदबाजी भी करते हैं और एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर है। उसकी गेंदबाजी में काफी विविधताएं भी हैं। वह कैरम बॉल और आर्म बॉल भी डालता है। कोच ने कहा, मैंने पिछले साल उससे कहा था कि वह बहुत अच्छा बल्लेबाज है पर उसे हर बल्लेबाजी सत्र के बाद घर जाने से पहले कम से कम सात ओवर गेंदबाजी करनी होगी। उसने ये बात मानते हुए काफी गेंदबाजी भी की। जिससे अब ये काफी अच्छी हो गयी है। मैंने उससे कहा कि अगर वह एक अच्छा ऑल-राउंडर बनना चाहता है, तो अपनी स्पिन गेंदबाजी पर ध्यान देने से वह इंडियन टीम में जगह हासिल कर सकता है। उसकी ऑफ-स्पिन अब बहुत अच्छी है और उसकी खासियत ये है कि ये तेजी से टर्न लेती है जिससे विकेट मिलने की काफी संभावनाएं रहती हैं। गिरजा/ईएमएस 14 जनवरी 2026