इन्दौर (ईएमएस) सूर्य के उत्तरायण होने पर देश के अलग-अलग हिस्सों में महा संक्रांति पर्व बड़े उत्साह उमंग से मनाया जाता है इस अवसर पर स्नान, दान, देव दर्शन, खान-पान के विशेष व्यंजनों के साथ नृत्य गीत, पतंगबाजी ,गिल्ली डंडा सितोलिया जैसे देशी खेल खेलें जातें हैं। वहीं इसमें कुछ अपनी कलात्मक रचनात्मकता को भी प्रदर्शित करते हैं। ऐसे ही एक कलात्मक प्रर्दशन में इस संक्रांति पर्व पर इन्दौर के छिपा बाखल स्थित पतंग व्यवसायी ने भगवान सांवरिया सेठ के लिए एक विशेष पतंग का निर्माण किया है जिसे कक्षा 10 वी में पढ़ने वाले छात्र नामदेव ने 15 दिन में बनाया । इस पतंग की लागत करीब 2500 रुपये आई है। पतंग में जरी गोटे, लेस सितारे आदि का उपयोग किया गया है । यह पतंग इन्दौर के मूसा खेड़ी क्षेत्र स्थित भगवान सांवरिया सेठ मंदिर पर चढ़ाई जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 14 जनवरी 2026