क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


- बजाज कंपनी बताकर 18 हजार रुपये ऐंठे राजगढ़ ( ईएमएस) l मंगलवार को जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर एक गरीब किसान युवक से ठगी का मामला सामने आया है। मोकमपुरा गांव निवासी बिरम सिंह सौंधिया (27) थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की। बिरम सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बजाज कंपनी से जुड़ा बताते हुए 6 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा दिया। जरूरत होने पर बिरम ने हामी भर दी। इसके बाद आरोपी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो मंगवाई, जो उसने विश्वास में आकर भेज दी। रकम ट्रांसफर होते ही नंबर बंद अगले दिन रविवार को फिर फोन आया और आरोपी ने प्रोसेस फीस के नाम पर 1150 रुपए फोन पे कराने को कहा। कुछ समय बाद बीमा शुल्क बताकर 5694 रुपए अपने खाते में डलवाए। इसके बाद आरोपी ने कहा कि लोन स्वीकृत हो चुका है और खाते में राशि डाल दी गई है, अब जीएसटी के नाम पर 11,999 रुपए 9572083156 नंबर पर फोन पे कर दो। बिरम सिंह ने यह राशि भी भेज दी। इस तरह अलग-अलग बहानों से आरोपी ने कुल 18 हजार 150 रुपए वसूल लिए। रकम ट्रांसफर होते ही आरोपी का मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद बिरम को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने बताया कि फोन करने वाले ने अपना नाम परियाम झा बताया था। बिरम सिंह खेती-किसानी कर जीवन यापन करता है और गरीब परिवार से है। उसने कहा कि वह लोन लेकर भैंस खरीदकर दूध डेयरी से जुड़ना चाहता था, लेकिन ठगों ने उसकी मजबूरी का फायदा उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर, मोबाइल नंबरों व लेन-देन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। निखिल कुमार (राजगढ़ )14/1/2026