राजगढ़ (ईएमएस) जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह दांगी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति राजोरे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आयोजित जनसुनवाई में खिलचीपुर निवासी सोना मालाकार ने बताया कि आवेदिका की नई समग्र परिवार आईडी नहीं बन पा रही है। जिससे आवेदिका को बच्चों का भरण पोषण करने व शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाला राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जिस पर कलेक्टर द्वारा सीईओ जनपद खिलचीपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम बेदर निवासी मोतीयाबाई ने बताया कि आवेदिका के द्वारा स्वयं की जमीन पर कुआं खुदवाया गया था जिस पर शासन द्वारा कुछ सहायता राशि दी जानी थी परन्तु किसी कारणवश आज दिनांक तक राशि आप्रापत है। जिस पर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार राजगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम हिनोती निवासी सुगन बाई ने बताया कि आवेदिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आवेदिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन किया गया था। आवेदिका का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे आवेदिका को काफी परेशानी हो रही है। कलेक्टर द्वारा सीईओ जनपद नरसिंहगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम झागरीया निवासी प्रहलाद सिंह ने बताया कि आवेदक की भूमि पर अनावेदको द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर झोपड़ी बना कर आम रास्ता को रोक दिया है। जिससे ग्राम निवासियों को रास्ते पर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कलेक्टर द्वारा नायब तहसीलदार बोडा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। खुजनेर निवासी ख्वाजू खां ने बताया कि आवेदक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। साथ ही आवेदक द्वारा मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। आवेदक का कच्चा मकान होने के साथ साथ दयनीय स्थिति में है। आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस पर कलेक्टर द्वारा सीएमओ खुजनेर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर 80 आवेदन प्राप्त हुए। निखिल कुमार (राजगढ़ )14/1/2026