क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


- जांच के दौरान पानी का पी एच 7.5 एवं पानी पीने योग्य पाया गया राजगढ़ (ईएमएस) कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम शर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को नगर परिषद के अमले द्वारा वार्ड क्रमांक 12 से जल सप्लाई के दौरान पानी के सैंपल लेकर कार्यालय में उपयंत्री ब्रजेश उपाध्याय की उपस्थिति में पानी की टेस्टिंग की गई। जांच के दौरान पानी का पी एच 7.5 एवं पानी पीने योग्य पाया गया। साथ ही जल शाखा कर्मचारियों द्वारा मेंन लाइन लीकेज दुरुस्ती कार्य कर आवास स्टोर टैंक की सफाई एवं पुताई का कार्य भी किया गया। इस दौरान जल शाखा प्रभारी श्री सुनील नागर एवं वालमेंन श्री कमल शर्मा पंप ऑपरेटर श्री हरिओम आदि उपस्थित रहे l निखिल कुमार (राजगढ़ )14/1/2026