रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में देर रात अफरा-तफरी मच गई, जब बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी कई बसों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 5 बसें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। घटना देर रात की बताई जा रही है। पार्किंग में खड़ी बसों से अचानक धुआं और लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग की भयावह तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किए, जिनमें बसें धू-धू कर जलती नजर आ रही हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। इस घटना से बस संचालकों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 जनवरी 2026