अंतर्राष्ट्रीय
14-Jan-2026


वाशिंगटन,(ईएमएस)। ईरान में जारी भीषण आंतरिक संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए वहां रिजीम चेंज यानी सत्ता परिवर्तन के स्पष्ट संकेत दिए हैं। मंगलवार को ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे देशव्यापी विरोध जारी रखें और सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर लें। ट्रंप के इस बयान को ईरान की आग में घी डालने वाला माना जा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ईरानी देशभक्तों, विरोध प्रदर्शन जारी रखें और अपनी संस्थाओं पर कब्जा करें। हत्यारों और दुर्व्यवहार करने वालों के नाम याद रखें, क्योंकि उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि जब तक बेगुनाह प्रदर्शनकारियों की हत्याएं बंद नहीं होतीं, उन्होंने ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली सभी प्रस्तावित बैठकें रद्द कर दी हैं। उनके संदेश का सबसे चर्चित हिस्सा रहा— मदद आ रही है। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे इस मदद के स्वरूप के बारे में पूछा, तो उन्होंने रहस्यमयी ढंग से कहा कि इसका पता समय आने पर खुद चल जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस खुली चुनौती के बाद ईरान की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है। ईरानी सुरक्षा प्रमुख अली लारीजानी ने ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ईरानी जनता का मुख्य हत्यारा करार दिया है। वहीं, रूस ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अमेरिका की निंदा की है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ईरान के आंतरिक मामलों में अमेरिका का दखल विनाशकारी है और सैन्य हमले की धमकियां अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और निगरानी संस्थाओं का दावा है कि ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 2,000 के पार पहुंच चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रंप ने ईरान में मौजूद सभी अमेरिकियों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है। इससे पहले ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर आर्थिक घेराबंदी भी सख्त कर दी है। एक तरफ जहां व्हाइट हाउस कूटनीति के चैनल खुले होने की बात कर रहा है, वहीं ट्रंप के तेवर साफ कर रहे हैं कि अमेरिका अब ईरान में बड़े राजनीतिक बदलाव के पक्ष में है। वीरेंद्र/ईएमएस/14जनवरी2026