अंतर्राष्ट्रीय
14-Jan-2026


लंदन,(ईएमएस)। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के हाउसलो इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहाँ सक्रिय एक तथाकथित पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने 14 साल की एक मासूम सिख बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। इस घटना ने न केवल ब्रिटेन में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गैंग के एक सदस्य ने मासूम बच्ची को प्रेम के झूठे जाल में फंसाकर उसका अपहरण किया। इसके बाद उसे शहर के बीचों-बीच स्थित एक फ्लैट में ले जाया गया, जहाँ पाँच से छह अपराधियों ने उसे बंधक बनाकर कई घंटों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। हैरान करने वाली बात यह है कि घनी आबादी वाले इलाके में इस हैवानियत की भनक किसी को नहीं लगी। पीड़ित परिवार ने जब स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई, तो उनकी ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता और संवेदनहीनता को देख सिख समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते वेस्ट लंदन की सड़कों पर 200 से अधिक सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने उस बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया जहाँ बच्ची को कैद करके रखा गया था। कई घंटों तक चले भारी विरोध प्रदर्शन और बोले सो निहाल के जयकारों के बीच दबाव में आए अपराधियों ने आखिरकार बच्ची को रिहा किया। मुक्त होने के बाद बच्ची की हालत और उसके साथ हुई बर्बरता की दास्तां सुनकर पूरा समुदाय स्तब्ध रह गया। ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग एक गंभीर सामाजिक और सुरक्षा समस्या बन चुका है। ये गैंग मुख्य रूप से 11 से 16 वर्ष की गैर-मुस्लिम किशोरियों को अपना निशाना बनाते हैं। अपराधी शुरुआत में खुद को धनी और मददगार दिखाकर बच्चियों का भरोसा जीतते हैं और फिर उन्हें नशीले पदार्थों, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो के जाल में फंसाकर यौन शोषण के दलदल में धकेल देते हैं। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा है। एलन मस्क जैसे वैश्विक हस्तियों ने भी ब्रिटेन की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश में अब कानून के बजाय अपराधियों का खौफ हावी होता दिख रहा है। फिलहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है और सिख समुदाय दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/14जनवरी2026